Apr 6, 2009

अलोक मिश्र के स्वरों पर झूमे नॉएडावासी

एप्रिल 05, 2009, नोएडा : श्रीसाईं मंदिर, नया बांस, सेक्टर 15, नॉएडा में साईं आस के तत्वावधान में रामनवमी के पावन पर्व पर श्रीसाईं संध्या का आयोजन 'साईं आस' संस्था और समस्त सेक्टर 15 निवासियो के सहयोग से किया गया. श्रीसाईं संध्या में बाबा का गुणगान श्री अलोक मिश्र एवं अंजू सिंगला जी ने किया. इसी पावन अवसर पर दान की अपनी परंपरा का पालन करते हुए 'साईं आस' संस्था ने 'विकलांग साइकिल' का दान किया.श्रीसाईं मंदिर नया बांस में श्रीसाईं को विराजमान हुए एक वर्ष पूर्ण हो गया और बाबा की उपस्थति से क्षेत्र के सभी निवासियो में हर्ष और उत्साह का संचार हुआ है. दिल्ली मेट्रो के सेक्टर 15 स्टेशन के नज़दीक निरुलास के बिलकुल सामने स्थित मंदिर में धीरे-धीरे भक्तो की आस्था और विश्वास बढ़ता जा रहा है. "साईं आस के सभी सदस्यों का विश्वास है की यहाँ बाबा से प्रार्थना करने से वो अवश्य ही पूरी होती है." कहना है साईं आस संस्थापक सदस्य और अध्यक्ष श्री आलोक मिश्रा जी का. एप्रिल 05 2009 को श्री आलोक मिश्रा ने बाल कन्या से बाबा की ज्योत प्रज्वलित करवाकर श्रीसाईं संध्या का शुभारम्भ किया. श्रीसाईं गणेश की वंदना के बाद आलोक जी ने पहला भजन 'जो साईं नाम गुणगायेगा' आरम्भ किया और इसके साथ ही भक्तो की तालियों का साथ जो भजनों को मिलना तो शुरू हुआ तो धीरे-धीरे भजन प्रेमी साईं भक्तो ने नया बांस के इस छोटे से क्षेत्र को साईं भजनों से आंदोलित कर दिया. श्री आलोक मिश्रा का साथ दिया श्रीमती अंजू सिंगला जी ने. अंजूजी के भावपूर्ण और मधुर भजनों की वर्षा ने श्रीसाईं मंदिर के प्रांगण को साईं गंगा और श्रीमति अंजू सिंगला को साईंकृपा भागीरथी का सा रूप बना दिया. धीरे-धीरे भक्तो की फरमाइशो को पूरा करते हुए रात के 11 कब बज गए पता ही नहीं चला. श्रीसाईं जाप के बाद उपस्थित लगभग 1000 भक्तो ने बाबा की शेजारती की और अपने और अपने समाज के उत्थान की कामना करते हुए बाबा के भंडारे का प्रसाद प्राप्त किया. श्रीमती भावना भटनागर, प्रचार अधिकारी, साईं आस के अनुसार "साईं आस के सदस्यों की बाबा से प्रार्थना है की समाज के सभी वर्गों और लोगो में आपसी प्रेम और स्नेह का वातावरण पैदा करें. जय साईंराम". Youtube Video of this Sandhya: http://www.youtube.com/watch?v=vpDvU_F-AFM